Jaunpur Times जौनपुर टाइम्स एक ऐसी वेबसाइट है जो कुछ लोगो के अथक प्रयास से सभी लोगो तक जानकारी पहुंचाने के लिए की गयी है। जौनपुर टाइम्स वेबसाइट पे आप जौनपुर तथा अन्य शहर , क्षेत्रो एवं राज्यों से आने वाली खबरे पा सकते है। ये साइट पे एंटरटेनमेंट , एजुकेशन , न्यूज़ , टेक्नोलॉजी , लाइफस्टाइल से जुडी हुयी इनफार्मेशन पा सकते है। जौनपुर टाइम्स अभी एक डेवलपिंग साइट होने के नाते इनफार्मेशन में कुछ कमिया हो सकती है, जिसे पता चलने पर दुरुस्त किया जा सकता है।